वोटर आईडी कार्ड हमारे लिए एक आईडी प्रूफ और वोट डालने के समय पर बहुत आवश्यक होता है | तो यहाँ मैं आपको यही बताने वाला हूँ कि आप अपना वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं |
Voter id Card Download kaise karen

Table of Contents
Voter id Card Download kaise karen 2021: Step-By-Step
Voter id Card Download kaise-Step 1
- सबसे पहले आपको https://www.nvsp.in/(NATIONAL VOTER’S SERVICES PORTAL) Official website पर जाना है |
- यहां आपको पहले पेज पर e-EPIC DOWNLOAD का एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है |

Voter id Card Download kaise-Step 2
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज दिखेगा जिसमे आपको Don’t Have Account, Registered as a new user वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- इस्सके बाद आपको अगले पेज पर आपकी कुछ डिटेल्स पूछेंगे जैसे मोबाइल नंबर, मोबाइल नंबर डालने के बाद SEND OTP वाले ऑप्शन क्लिक करना है |
- फिर आपको एक OTP भेज दिया जायेगा वो OTP “ENTER OTP” वाले ऑप्शन में भर देना है और VERIFY वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |

- वेरीफाई ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे I HAVE EPIC NUMBER AND I DON’T HAVE EPIC NUMBER तो अगर आपको पास वोटर आईडी कार्ड नंबर है तो आप पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक रहने देंगे और अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नंबर नहीं है तो आप दुसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे |
- मैंने अपनी एक वीडियो में आपको ये बताया है कि आप अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर कैसे ढूंढ सकते हैं जिसका लिंक सबसे नीचे दिया गया है |
- अगले ऑप्शन में वोटर कार्ड नंबर डालना है फिर अगले ऑप्शन में ईमेल आईडी और अगले ऑप्शन में पासवर्ड बना कर डालना है |
- पासवर्ड “EXAMPLE- [email protected]” इस तरह से आप अपना पासवर्ड बना के भर सकते हैं दुसरे ऑप्शन में same वही पासवर्ड कन्फर्म भरना है |
- इसके बाद REGISTER वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Voter id Card Download kaise-Step 3
- Register वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे दोबारा लॉगिन करने के लिए कहेगा |

- Register वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नए पेज में आपको Download e-Epic का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है |

Voter id Card Download kaise-Step 4
- अब लॉगिन करने के बाद आपने सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपसे आपका वोटर आईडी कार्ड नंबर मांगते हैं और स्टेट पूछते है वो आपको भर देना है |
- ये सब भरने के बाद Search वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है | फिर आपके सामने आपका E-epic voter id card download होने के लिए आ जायेगा |

वोटर आईडी डाउनलोड कैसे करना है इस पर मैंने एक वीडियो भी बनाया हुआ है जिसे आप देख कर अपना वोटर आईडी कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |
So if you like this post please share this with others and also share this website https://csctoconnect.com/ for future latest post.
Thanks for Reading this post…..