रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार जून में 9 दिन बैंक बंद रहेंगे तो ये कोनसे 9 दिन की छुट्टी रहेगी बैंक में ये जानना आपके लिए काफी आवश्यक है |
Bank Holidays in June 2021

Table of Contents
Bank Holidays in june 2021:
आने वाले अगले महीने जून में कुछ 9 दिनों का अवकाश रहेगा ये जानना आपके लिए काफी आवश्यक है क्यूंकि इस कोरोना महामारी में सारे बैंक अपने ग्राहकों को घर से ही ऑनलाइन सारे काम करने के लिए कह रहे हैं और अपनी सेवाओं को ज्यादातर ऑनलाइन कर रहे हैं ताकि उनके खाताधारकों को बैंक आने की आवश्यकता न हो | और Lockdown की वजह से वैसे भी आवाजाही काफी काम है बैंक अपनी सेवाएं ऑनलाइन इसीलिए कर रहे है ताकि बहुत जरुरी हो तभी ग्राहकों को बैंक जाना पड़े |
ऐसे में अगर आप अपना कोई काम जो बैंक में जाकर ही हो सकता है तो उसे जून महीने में करने की सोच रहे हैं और अगर आप तब बैंक जाए तो आपको बैंक बंद मिले तो काफी निराशा भी रहेगी इसीलिए यहाँ आपको रिजर्व बैंक द्वारा जारी 9 दिन की छुट्टियों की लिस्ट आपको नीचे दी गयी है ताकि जिस दिन आप बैंक जाए तो आपको बैंक खुली मिले इन छुट्टियों में कुछ साप्ताहिक अवकाश भी हैं |
बैंक की कुछ सेवाएं जिनसे आपको बैंक जाने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी-
सभी बैंक अपनी काफी सेवाएं ऑनलाइन कर रही है जैसे रूपए एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में आप अपने फ़ोन से घर बैठे भेज सकते हैं और रूपए निकलने के लिए भी आपको बैंक नहीं जाना आप अपना रूपया किसी भी नज़दीकी एटीएम से निकल सकते हैं और ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से आप अपना एटीएम कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं , चेक बुक और लाइफ सर्टिफिकेट जैसी सेवाएं भी आपको घर बैठे मिल रही हैं |
RBI द्वारा जारी जून महीने में 9 दिने के अवकाश की सूची-
- 6 जून- रविवार
- 12 जून- दूसरा शनिवार
- 13 जून- रविवार
- 15 जून- मिथुन संक्रांति व रज पर्व (इजवाल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे)
- 20 जून- रविवार
- 25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे)
- 26 जून- दूसरा शनिवार
- 27 जून- रविवार
- 30 जून- रेमना नी (केवल इजवाल में बैंक बंद रहेंगे)
So if you like this post please this with others and also share this website https://csctoconnect.com/ for future latest posts.
Thanks for reading this article….