सबसे पहले इनकम गूगल पर जा कर WWW.INCOMETAX.GOV.IN को सर्च करें उसके बाद आपके सामने इस तरीके का पेज ओपन होगाI

साइट खुलने के बाद लॉगिन पर क्लिक करें और यूजर ID में अपना PAN नंबर डाल दे और पासवर्ड डालने के बाद लॉगिन करें तो इस तरह का पेज आपके सामने ओपन होगा

इस के इ फाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर इनकम टैक्स रिटर्न्स के ऑप्शन पर view 26 AS पर क्लिक करें और बो आपको सीधे 26as साइट पर ले कर जाता है

उसके बाद टैक्स क्रेडिट ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके बाद ईयर सेलेक्ट करें और html view पर क्लिक करके आप अपना 26AS देख सकते और उसके बाद 26AS कुछ इस तरीके का दिखे गा इसे आप पीडीएफ में भी डाउनलोड कर सकते है तो आपका 26AS डाउनलोड हो जाता है
